यूपी समेत पूरे देश का उद्धार सिर्फ मोदी ही कर सकते हैं स्वतंत्र देव सिंह


गन और धन की शौकीन सपा को उत्तर प्रदेश की जनता खारिज कर चुकी है
पांच साल का गुंडागर्दी और आतंक का अंधेरा भाजपा ने समाप्त किया


रॉबर्ट्सगंज।मोदी जी काशी के सांसद और देश के अब तक सर्वाधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं. काशी मोदी जी के हृदय में रहता है और मोदी जी काशी और पूरे पूर्वांचल की चिंता चौबीस घंटे करते हैं. कैसे गरीब और किसान का जीवन आसान बने, इसकी चिंता करते हैं, योजनाएं बनाते हैं और उन्हें अमल में लाते हैं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शुक्रवार को ये जनसभा में ये बातें कहीं. वह रॉबर्ट्सगंज विधानसभा के बिरधी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. सिंह ने कहा कि आप कमल के निशान पर बटन दबाएंगे और 10 मार्च को सरकार बनते ही सपा होगी साफ और किसानों का बिजली बिल होगा माफ. योगी जी के दुबारा मुख्यमंत्री बनते ही किसानों का सिंचाई का बिजली माफ हो जाएगा. इससे किसानों को बहुत बड़ी मदद मिलने वाली है. साल का हज़ारों रुपये जो सिंचाई के लिए बिजली बिल लगता था, वह अब नहीं लगेगा.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि धर्म और संस्कृति का ऐसा उत्थान हुआ है कि यूपी ही नहीं, पूरे देश में अब हिंदुओं के साथ सौतेला व्यवहार करने की किसी में हिम्मत नहीं. हिन्दू संस्कृति के गौरव को प्रधानमंत्री मोदी ने नई ऊंचाइयों पर पहुंच दिया है. एक तरफ काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को देखने पूरी दुनिया से लोग उमड़ रहे हैं तो दूसरी तरफ प्रभु श्री राम की जन्मभूमि में गगनचुम्बी मंदिर का निर्माण हो रहा है.
सिंह ने कहा कि इस देश में भारत विरोधी ताकतें सक्रिय हैं जिनकी उत्तर प्रदेश चुनाव के परिणाम के साथ विदाई तय है. मैं आपसे पूरे दावे से कह सकता हूँ कि आने वाली 10 मार्च की तारीख हिंदू विरोधी मानसिकता वाले सपा जैसे दलों की हमेशा-हमेशा के लिए विदाई का संदेश लेकर आएगी. क्या अखिलेश यादव और क्या प्रियंका गांधी…सबकी रुखसती हो जाएगी. अंतिम चरण के चुनाव में पूर्वाचंल ने भी अखिलेश यादव सहित पूरे विपक्ष को सबक सिखाने का मन बना लिया है. जनता ने भी राम विरोधियों और गुंडों व माफिया को संरक्षण देने वाले तथा आतंकियों व दंगाइयों को गले लगाने वाले दलों एवं उनके नेताओं को नसीहत देने की ठान ली है.
उन्होंने कहा कि सपा ने पांच साल में गुंडागर्दी और आतंक का अंधेरा कायम कर दिया था. बहन-बेटियों की सुरक्षा की सपा को कभी कोई फिक्र नहीं हुई. सपा के नेता आंखें बंद किए बैठे रहे. भाजपा सरकार आयी और योगी का बुल्फाज़र अपराधियों पर चला. आज किसी में हिम्मत नहीं कि हमारी बहन-बेटी पर निगाह भी डाल ले. सीधा जेल होगी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गन और धन की शौकीन सपा को उत्तर प्रदेश की जनता खारिज कर चुकी है. वोटिंग मशीन के सामने जब वोटर खड़ा होता है तो बटन दबाने से पहले उसके दिमाग में यही सवाल आता है कि मैं इसे वोट दूं या न दूं. क्या मुझे इस पर भरोसा है? बस वहीं गेम हो जाता है. सपा पर भरोसा नहीं है लोगों को.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में लगभग 15 साल लगातार सपा, बसपा की सरकारें रहीं. बीच में कुछ अवधि को छोड़ दिया जाए तो कांग्रेस ने लंबे समय तक यहां शासन किया. लेकिन किसी को पूर्वाचंल में हर साल इंसेफलाइटिस जैसी घातक बीमारी से होने वाली सैकड़ों मासूमों की मौत का दर्द नहीं हुआ. बाढ़ व सूखा से किसानों एवं आम लोगों की होने वाली तबाही भी नहीं दिखी. लोग झोपड़ी में रहते थे, महिलाओं की आंखें लकड़ी पर खाना बनाते धुआं धुआं होती रहीं, लेकिन किसी पार्टी ने इनकी कोई सुध नहीं ली. भाजपा ने 45 लाख पक्का मकान देकर एक झटके में गरीबों को लखपति बना दिया. उस पक्के मकान में पक्का शौचालय, उज्ज्वला का गैस कनेक्शन, फ्री बिजली कनेक्शन के साथ साथ चौबीसों घंटे बिजली दी, गांव गांव बिजली पहुंचाई…ये सब दिया. क्यों दिया? क्योंकि मोदी जी का नम्बर वन एजेंडा है गरीबों का जीवन आसान करना.
समाजवादी के वरिष्ठ नेता पूर्व में विधानपरिषद का चुनाव लडें संत किनाराम के प्रबंधक/संस्थापक श्री गोपाल सिंह जी ने आज भारतीय जनता पार्टी के नितियों से प्रभावित होकर आज समाजवादी पार्टी छोडकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किये। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय स्वतंत्र देव सिंह जी ने उनका माल्यार्पण व दुपट्टा पहनाकर भारतीय जनता पार्टी परिवार में स्वागत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने प्रदेश अध्यक्ष जी को अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर स्वागत किया व आये हुए सभी अतिथियों तथा जनमानस का आभार प्रकट करते हुए स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्यरुप से भारतीय जनता पार्टी राबर्ट्सगंज सदर विधानसभा के प्रत्याशी भूपेश चौबे राजवन सिंह पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, विजय जैन, अवधेश पटेल, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, गोविन्द यादव, प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा देवेन्द्र पटेल, प्रदेश महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा दाराशिकोह चतरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धिरेन्द्र पटेल, राबर्ट्सगंज ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत, विरधी ग्राम प्रधान सियाराम पटेल, रविन्द्र बहादुर सिंह(प्रबंधक), रजनीश उपाध्याय जिला मिडिया प्रभारी अनूप तिवारी सहित आम जनमानस उपस्थित रहा।

Translate »