
सिगरौली।अवैध रूप से भण्डारित लाखो का अवैध रेत जप्त दिनांक 22.02.2022 को मुखविर की सूचना प्राप्त हुई कि एनएच 39 ग्राम गोदवाली त्रिमूला कम्पनी गेट के पश्चिम तरफ साई ढावा के पीछे अवैध रूप् से काचन नदी से रेत उत्खनन कर विक्री हेतु भण्डारित किया गया है, उक्त सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री वीरेन्द्र सिंह को दी गई जिनके द्वारा तत्काल टीम गठित कर कार्यवाही के निर्देश प्राप्त होने पर, अति0पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनकर एवं एसडीओपी श्री राजीव पाठक के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बरगवां आर0पी0 सिंह के नेतृत्व मे टीम गठित की जाकर तत्काल ग्राम गोदवाली त्रिमूला कम्पनी गेट के पश्चिम तरफ साई ढावा के पीछे जाकर अवैध रेत को कब्जे मे लेकर रेत मालिक का पता तलास किया गया जो आरोपी राजकुमार बैस पिता बंधूराम बैस निवासी सेमुआर का होना पाये जाने पर आरोपी को रेत के वैध दस्तावेज के सम्बध मे तलब किया गया जो उपस्थित नही हुआ, आरोपी का उक्त कृत्य धारा 379,414 भा0द0वि0 एवं 4/21 खान अधि0 1952 एवं अवैध खनन परिवहन भण्डारण निवारण अधि0 2006 के तहत दण्डनीय पाये जाने पर मौके पर समक्ष गवाहान अवैध रेत 75 घन मीटर कीमती करीबन 1,000,00/- का जप्त कर आरोपी की तलास की जा रही है। आरोपी के मिलने पर उसके द्वारा रेत विक्री करने एवं उससे जुडे लोगो के सम्बध मे और जानकारी प्राप्त होने की सम्भावना हैं
विषेष योगदान- उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक आर0पी0 सिंह के नेतृत्व मे सउनि सजीत सिंह, सउनि अनिल मिश्रा, प्र0आर0 नरेन्द्र यादव एवं आरक्षक विवेक सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal