लखनऊ।उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सुबह सात बजे प्रारम्भ।बताते चले कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण के तहत राज्य के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीट के लिये मतदान रविवार सुबह सात बजे प्रारम्भ हो गया, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा।तीसरे चरण में भी मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है।सुबह से ही लंबी कतारें लगी हुई है।
तीसरे चरण में प्रदेश में 16 जिलों के कुल 59 विधानसभा क्षेत्रों में 627 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 97 महिला प्रत्याशी हैं।
निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान रविवार सुबह सात बजे शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।तीसरे चरण में राज्य के हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्रों में तीसरे चरण में कुल 627 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। इन जिलों में शुक्रवार शाम को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया था।
तीसरे चरण में दो करोड़ 16 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें एक करोड़ 16 लाख से अधिक पुरुष मतदाता, 99 लाख से ज्यादा महिला मतदाता और एक हजार से अधिक तृतीय लिंग के मतदाता भी शामिल हैं। आयोग के अनुसार, तीसरे चरण के चुनाव में कुल 25,794 मतदेय स्थल तथा 15,557 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं और कोविड-19 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग ने हर मतदेय स्थल पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1,250 तक रखने के निर्देश दिये गये हैं।
मतदान प्रक्रिया पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग ने 52 सामान्य प्रेक्षक, 16 पुलिस प्रेक्षक तथा 19 व्यय प्रेक्षक तैनात किये हैं और इसके अलावा 2,235 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 273 जोनल मजिस्ट्रेट, 832 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 3,069 सूक्ष्म पर्यवेक्षण भी तैनात किये गये हैं। तृतीय चरण में कुल 641 आदर्श मतदान केन्द्र तथा 129 महिला मतदेय स्थल बनाए गए हैं।
जालौन अपडेट
294 बूथ संख्या पर पहुंची नई ईवीएम मशीन,
सेक्टर मजिस्ट्रेट नई ईवीएम लेकर पहुंचे बूथ पर,
नई ईवीएम मशीन भी नहीं कर रही काम,
पिछले 20 मिनिट से उरई विधानसभा के बूथ संख्या 294 पर शुरू नहीं हो सका मतदान
फ़िरोज़ाबाद।जसराना 96 विधानसभा बूथ संख्या 298 EVM मशीन खराब ,करीव 30 मिनट से खराव ,बोटर परेशान,
मैनपुरी ब्रेकिंग।किशनी विधानसभा के बूथ संख्या 287 ग्राम समतपुर पर अभी भी मतदान नहीं हुआ शुरू
डेढ़ घंटे से अधिक का समय होने के बावजूद भी मतदान नहीं हुआ शुरू
ईवीएम मशीन खराब होने के चलते मतदान नहीं हुआ शुरू
पांच मशीनों को बूथ पर जा चुका है बदला
कानपुर में महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे द्वारा हडसन स्कूल मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने के फल स्वरुप उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में FIR कराई जा रही है-DM कानपुर नेहा शर्मा