
मतदान केन्द्रों पर सभी मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं रहे सुनिश्चित
वितरित किए जा रहे वोटर स्लिप, वोटर गाइड लाइन के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराने के दिए निर्देश
प्रयागराज प्रेक्षकगणों तथा जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने शनिवार को संगम सभागार में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों को पूरी तन्मयता एवं कुशलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वाहन करने के लिए कहा है। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए कहा है। बैठक में मतदान केन्द्रों पर सभी मूलभूत सुविधाओं की सुनिश्चितता बनाये रखने का निर्देश दिया है। कहा गया कि जहां पर भी कुछ छोटो-मोटी कमियां यदि रह गई हो, तो उनको समय से पूरा करा लिया जाये। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान दिवस को उत्सव के रूप में मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि 23 फरवरी से ही स्कूलों, बैंको, चैराहों को सजाया जायेगा। उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। बैठक में बीएलओ के माध्यम से वितरित किए जा रहे वोटर स्लिप तथा वोटर गाइड लाइन एवं मतदाताओं के पहचान पत्र वितरण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 की गाइड लाइन का अनिवार्य रूप से पालन किये जाने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किये जाने के लिए कहा गया है। बूथों पर थर्मल स्कैनर तथा पोलिंग पार्टियों के पास मेडिकल किट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहें जाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि मेडिकल किट की व्यवस्था सुनिश्चित करा ली गयी है। एफएसटी/एसएसटी सहित अन्य निगरानी टीमों को निरंतर भ्रमणशील रहकर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। प्राप्त होने वाली शिकायतों को समय से निस्तारित किये जाने के लिए कहा गया। आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के लिए भी निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षदेव पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 नानक सरन, मुख्य राजस्व अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों के प्रभारी/नोडल अधिकारीगण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal