लखनऊ।उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए योगी सरकार ने आज नाइट कर्फ्यू समाप्त करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही सभी सामाजिक, खेल गतिविधियां, मनोरंजन, विवाह समारोह, सांस्कृतिक समारोह आदि पर लगे प्रतिबंधों को हटाते हुए पूर्ण क्षमता के साथ व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति प्रदान की गई है. हालांकि इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करना होगा. यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने आदेश जारी कर दिया है. आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से अभी तक रात 11 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ़्यू लागू था।
इसके अलावा राज्य में सभी आंगनबाड़ी केंद्र 1 मार्च से खुलेंगे इसके लिए अलग से एसओपीकी जाएगी. स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क, राजनीतिक रैली, धरना प्रदर्शन पर रोक पहले की तरह जारी रहेगी. वहीं सरकार ने अब कोरोना में मामलों में लगातार आ रही गिरावट को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।इससे पहले शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सावधानी और सतर्कता ही कोविड नियंत्रण का आधार है।