
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज
विंढमगंज /सोनभद्र थाना अंतर्गत घीवही गांव के शिव मंदिर के पास रांची रीवा मार्ग पर 11AM के लगभग एक कोयला दल लगा हुआ ट्रक रेणुकूट से झारखंड की ओर जाता हुआ अनियंत्रित होकर रोड के किनारे खेतों में पलट गई ट्रक के चालक और खलासी बाल बाल बचे जानकारी के अनुसार ट्रक रेणुकूट से कोयला लादकर झारखंड की ओर जा रही थी कि अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर शिव मंदिर के पास पलट गई गाड़ी का नंबर Up64 AT 8446
लोगों का कहना था की गाड़ी के आगे पीछे और गाड़ियां नहीं थी या चलने वाले राहगीर नहीं थे नहीं तो बड़ी दुर्घटना होने की पूरी संभावना थी जो ईश्वर की बड़ी मेहरबानी से लोग बाल-बाल बच गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal