सोनभद्र ।साइबर सेल जनपद सोनभद्र द्वारा 04 व्यक्तियों के बैंक खाते से धोखाधड़ी किये कुल 1,13,998 रुपये को शिकायतकर्ताओं के बैंक खातों में वापस कराया गया~ शिकायतकर्ता 01. संजीव कुमार पुत्र सदानन्द सिंह निवासी ग्राम मंगुराही, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र 02. कौशल किशोर पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम हीराचक, थाना विण्ढ़मगंज, जनपद सोनभद्र 03. हरिलाल पुत्र बैजनाथ निवासी ग्राम रेनुसागर, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र 04. कृष्णकान्त पुत्र लाल बहादुर निवासी ग्राम घिवही, थाना विण्ढ़मगंज, जनपद सोनभद्र को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल करके उनके बैंक खाते से क्रमश 40,000 रुपये, 9,998 रुपये, 44,000 रुपये तथा 20,000 रुपये कुल 1,13,998 रुपये की धोखाधड़ी कर लिया गया था । उक्त के सम्बन्ध में शिकायतकर्ताओं द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह को प्रार्थना पत्र दिया गया । उक्त धोखाधड़ी किये गये रुपये को वापस कराने के सम्बन्ध में साइबर सेल की टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया । जिसपर प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक श्री संजीव कुमार यादव, उ0नि0 श्रीमती सरोजमा सिंह, आरक्षी अभिषेक तिवारी व आरक्षी शैलेन्द्र कुमार द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये सम्बन्धित बैंक कैश फ्री, ईजीबुज से सम्पर्क स्थापित कर धोखाधड़ी किये कुल 1,13,998 रुपये को शिकायतकर्ताओं के खातों में वापस कराया गया । *शिकायतकर्ताओं द्वारा रुपये वापस होने पर सोनभद्र पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी ।*