
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामंकन कक्षों में जाकर नाम निर्देशनों के जांच की कार्यवाही का लिया जायजा तथा कंट्रोल रूम एवं एम0सी0एम0सी0 कक्ष का भी किया निरीक्षण
निर्वाचन के कार्यों में लापरवाही या शिथिलता कत्तई क्षम्य नहीं-जिला निर्वाचन अधिकारी
प्रयागराज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री बुधवार को नामांकन कक्षों में चल रहे नाम निर्देशनों के जांच की कार्यवाही का जायजा लिया। उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने संगम सभागार के ऊपर स्थित कंट्रोल रूम तथा एम0सी0एम0सी0 कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आ रही शिकायतों के निस्तारण तथा बनाये गये रजिस्टर आदि का भी निरीक्षण किया। एम0सी0एम0सी0 कक्ष का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने वहां पर न्यूज रजिस्टर, पेड न्यूज आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा पेड न्यूज इत्यादि का बारीकी से अनुपालन करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर ए0डी0एम0 वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह, ए0डी0एम0 प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal