पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।कैंटोमेंट बोर्ड के लो वोटिंग पोलिंग बूथ के मतदाता को डोर टू डोर जा कर किया गया जागरूक।
विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए घर-घर जा कर शपथ दिलाया गया वाराणसी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के सभी विधानसभा में चिन्हित लो वोटिंग पोलिंग बूथ पर विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत मंगलवार को कैंटोमेन्ट में सिविल डिफेंस एवं रंगभूमि संस्था द्वारा डोर टू डोर संपर्क कर 7 मार्च, 2022 को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए घर घर जा कर शपथ दिलाया गया। लो वोटिंग पोलिंग बूथ जागरूकता अभियान स्वीप आईकॉन नीलू मिश्रा के नेतृत्व में किया जा रहा है, आज का जागरूकता अभियान विकास खण्ड अधिकारी सुविदिता एवं अनुराग मौर्या के कोऑर्डिनेशन हुआ, जिसमे सुपरवाइजर अजय सिंह के निर्देशन में 2 टीम का गठन किया गया और 50 से अधिक घरों में सम्पर्क किया गया एवं बीएलओ सीताराम के सहयोग से चलाया गया। कैंटोमेन्ट पार्षद राजकुमार दास भी अभियान में सहयोग किया वही लोगों से मतदाता से अनुरोध किया कि 7 मार्च को मतदान अवश्य करें। डोर टू डोर अभियान में सिविल डिफेंस से सेक्टर वार्डेन अयन बोस, राजेश कुमार श्रीवास्तव, अमित शर्मा रहे तो वही रंगभूमि संस्था से विशाल सिंह, मोइन खान, अनुराग मौर्या, एवं गंगा प्रहरी दर्शन निषाद, दीनदयाल आदि रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal