
राम नारायण सिंह ,पूर्व आईपीएस एक आवास पर इनकम टैक्स का सर्च।
नोएडा के सेक्टर 50 में है पूर्व IPS का घर,
बेसमेंट में बने लॉकर में ब्लैक मनी की सूचना,सर्वे कर रहे इनकम टैक्स ऑफिसर,
पूर्व IPS के घर के बेसमेंट में बने लॉकर में नगदी होने की सूचना,
सूचना पर आयकर विभाग ने नोएडा और गाजियाबाद के दो ठिकानों पर छापेमारी की, यह एक सर्वे है
लॉकर में रखी नकदी का मिलान कागजों से कराया गया,
पूर्व IPS की निजी तौर पर प्राइवेट लॉकर देने का काम,
मकान के बेसमेंट में लॉकर बने हुए हैं,
इन्ही में से किसी एक लॉकर में अघोषित नकदी होने की जानकारी मिली थी,
इसको लेकर सर्वे कराया जा रहा
12 घंटे से ज्यादा से चला IT का सर्वे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal