
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी दुध्दि रामाशीष यादव, सी 112 ,ए सी धन्नजय यादव व थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान के साथ एरिया डोमिनेशन केंद्रीय रिजर्व बल ,पीएसी बल पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च आज सुबह से देर शाम तक झारखंड बॉर्डर क्षेत्र ,बरनेबुल व क्रिटिकल मतदानकेंद्र के साथ साथ ग्राम पंचायत मेदनिखाड, हरपुरा, बैरखड, बरखोरहा, धरतीडोलवा, मूडिसेमर, बुटबेढवा,पकरी,धोरपा , महुली, घिवही,केवाल,जोरुखाड, सलैयाडिह गांव में कई गाड़ियों की हूटर आवाज के साथ साथ पैदल मार्च किया क्षेत्राधिकारी दूधी रामाशीष यादव व थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान ने ग्रामीणों से कहा कि चुनाव में शत-प्रतिशत आप सभी ग्रामीण जनता

कोरोना वैक्सीनेशन कराते हुए मतदान करें तथा गांव में अराजकता फैलाने वाले, विभिन्न तरह के प्रलोभन देने वाले, दारु, मुर्गा, धन की लालच देने वालों, से आप सभी लोग सावधान रहें अगर किसी भी तरह का आप सभी के ऊपर कोई दबाव देकर मतदान कराने के लिए प्रयास कर रहा है तो गांव के चौकीदार समेत हम तक सेल फोन पर खबर करें किसी भी सूरत में ऐसे असामाजिक तत्व, अराजकता फैलाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा साथ ही साथ झारखंड व छत्तीसगढ़ बॉर्डर से लगे विभिन्न रास्तों से अगर अपरचित, अनजान व्यक्ति गांव में आकर रह रहा हो या उसकी गतिविधि समाज में कुछ गलत प्रवृत्ति का हो तो ऐसे लोगों पर भी आप लोग नजर बनाए रखें हमारी पुलिस बल भी पै
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal