पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए महिला की मुंडी शाल बैग आदि किया बरामद
कौशांबी कोखराज थाना क्षेत्र के ककोड़ा गांव के मजरा चकिया में रिश्तेदारी में आई एक बृद्ध महिला की लूटपाट के इरादे से रिश्तेदारों ने ही बेरहमी से कत्ल कर लाश को टुकड़े कर गांव के बाहर फेंक दिया है जंगली जानवर लाश को नोच नोच कर खा रहे थे महिला जब अपने घर वापस नहीं पहुंची तो परिजनों को बेचैनी हुई वह महिला को खोजने लगे खोजबीन के बाद पता चला कि महिला को कोखराज थाना क्षेत्र के ककोड़ा गांव के मजरा चकिया निवासी घनश्याम पुत्र बिल्लोस के घर 11 दिसंबर 2021 की रात आई थी लेकिन उसके बाद महिला का सुराग नहीं लग सका परिजनों ने मामले की सूचना कोखराज कोतवाली पुलिस को दिया परिजनों की तहरीर पर पुलिस सक्रिय हुई और जब उसने जांच की दिशा बढ़ाई तो रिश्तेदार घनश्याम संदिग्ध प्रतीत हुए पुलिस ने जांच पड़ताल के लिए रिश्तेदारों को पकड़ लिया और जब कोतवाली में कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने महिला की लूटपाट के इरादे से हत्या का जुर्म कबूल कर लिया
घटनाक्रम में बताया जाता है कि प्रयागराज जिले के चकिया कर्बला निवासी सीमा देवी उम्र लगभग 74 वर्ष पत्नी संगम लाल 8 दिसंबर 2021 को कानपुर रिश्तेदारी गई थी जहां से वह वापस 11 दिसंबर को ककोड़ा गांव के मजरा चकिया निवासी घनश्याम के घर पहुंच गयी महिला 6 तोले के सोने के जेवर पहने थी जेवर देख कर घनश्याम और उनके परिजनों की नियत डोल गई उन्होंने महिला की हत्या कर 6 तोले सोने के जेवर और 10 हजार रुपए लूट लिए और महिला के शव के टुकड़े-टुकड़े कर सिहोरी के जंगल में फेंक दिया महिला जब वापस प्रयागराज नहीं पहुंची तो परिजनों को बेचैनी हुई और उन्होंने खोजबीन शुरू की खोजबीन के दौरान मालूम हुआ कि घनश्याम के घर 11 दिसंबर की रात महिला रुकी थी जिस पर परिजनों ने पुलिस की मदद ली पुलिस ने जब घनश्याम और उसके परिजनों से कड़ाई से पूछताछ किया तो घनश्याम ने महिला के मुंडी सिहोरी गांव के बाहर झाड़ी से बरामद करा दी है घनश्याम ने बताया कि महिला की हत्या करने के बाद उसके शव को कई टुकड़े में काट कर जंगल में फेक दिया गया है पुलिस ने मुंडी के साथ महिला के सिर के बाल महिला का बैग साल बरामद किया है पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके वाहन को भी कब्जे में ले लिया है बताया जाता हैं कि कुछ वर्षों पूर्व आरोपियों ने अपने पिता की हत्या कर शव दफन कर दिया है।