प्रयागराज,। इलाहाबाद हाई कोर्ट प्रशासन ने उत्तर प्रदेश की जिला अदालतों में कार्यरत जय प्रकाश यादव पीठासीन अधिकारी कामर्शियल कोर्ट प्रयागराज को जिला जज देवरिया, रविनाथ जिला जज देवरिया को प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय कुशीनगर पडरौना व हरि नाथ पांडेय प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय महाराजगंज को प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय लखनऊ स्थानांतरित किया गया है।
इन न्यायिक अधिकारियों का भी हुआ तबादला
हमीरपुर के तीन न्यायिक अधिकारियों कृति सिंह, अपर सिविल जज को फास्ट ट्रैक कोर्ट, सतनाम यादव सिविल जज को फास्ट ट्रैक कोर्ट व हर्षिता सिविल जज फास्ट ट्रैक कोर्ट को न्यायाधिकारी, ग्राम न्यायालय हमीरपुर की ही तहसील सरिना में शिफ्टिंग की गई है।
हाई कोर्ट के अधिवक्ताओं ने लिया गंगा जल का सैंपल
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal