गोरखपुर। कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए जनपद में प्रतिदिन कोविड-19 के बढ़ते मरीज को देखते हुए जिलाधिकारी विजय किरन आनंद बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में बनाए गए एल1 एल 2 बीएसएल 3 कोविड-19 वार्ड का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया नगर के कोविड-19 साथ ही मरीजों से मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी हासिल की। इस दौरान मरीजों का मनोबल बढ़ाया
जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने मंगलवार सुबह मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 के एल- 1 एल-2 बीएसएल 3 अस्पताल का निरीक्षण किया अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में कोविड-19 मरीजों हेतु बेड की व्यवस्था की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति, खाना, पानी, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी हासिल की। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए लगाए गए ऑक्सीजन जनरेटर की क्षमता के संबंध में जानकारी प्राप्त की। मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ गणेश द्वारा अवगत कराया गया कि अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति, स्वास्थ्य उपकरण, दवा आदि की समुचित व्यवस्था उपलब्ध है। जिससे मरीजों को आवश्यकतानुसार उपचार दिया जा रहा है। इस दौरान डीएम ने मरीजों का मनोबल भी बढ़ाया । मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मरीजों द्वारा समस्या आने पर संज्ञान लेकर समाधान कराने को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य को निर्देशित किया। कोविड महामारी के समय में अपना योगदान दिए जाने के लिए सफाईकर्मियों को मोटिवेट करते हुए सफाई व्यवस्थाओं को कराने के भी निर्देश दिए गए।
तेजी से बढ़ रहे कोरोना के चलते मेडिकल स्टोर व डाक्टरों के क्लीनिक पर मरीज व अस्पताल कर्मचारी मास्क जरूर लगाए रखें और अस्पतालों में मरीजों को कोविड के नियमों का पालन करते हुए मरीजों को देखा जाये। जिससे डॉक्टर सुरक्षित रह सके और मरीजों की सुरक्षा कर सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal