विढंमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)- रेणुकूट सहायक मंडल अभियंता के अंतर्गत विंढमगंज सेक्शन में रविवार सुबह रेलवे में तैनात इंजीनियरिंग विभाग के कीमैन वीर भुवन पाल जी का मालगाड़ी से रन ओभर होने के उपरांत आज रेणुकूट एवं विंढमगंज के सभी यूनिट के रेल कर्मचारी ने रेलवे प्रशासन के द्वारा अभी तक सुरक्षा संबंधित सामग्री नहीं उपलब्ध करवाने को लेकर नाराजगी व्यक्त की साथ ही सहादत रेल कर्मचारी के लिए 2 मिनट का शोक सभा भी आयोजन किया। ईस्ट सेंट्रल

रेलवे ईम्पलाई यूनियन के जोनल सहायक महामंत्री प्रवीण कुमार ने कहा कि अगर रेल प्रशासन के द्वारा शीघ्र सहादत रेल कर्मचारी के आश्रित परिवार को 3 महीने के अंदर नौकरी एवं सभी किमैन/पेट्रोलमैन एवं मेठ को जीवन रक्षक यंत्र एवं 50 लाख की जीवन बीमा और प्रत्येक कीमैन के साथ एक सहायक कीमैन को नियुक्त नहीं किया जाता है तो यूनियन के माध्यम से मंडलीय स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया जाएगा । मौके पर उपस्थित यूनियन के पदाधिकारी एवं सभी रेल कर्मचारियों ने शहादत रेल कर्मचारी के लिए उनकी आत्मा को शांति मिले इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना किया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal