
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा का बयान–
देश के 5 राज्यों में आचार संहिता लागू
यूपी विधानसभा सहित पांच राज्यों में होगाचुनाव 2022 की तारीखों का हुआ ऐलान- 7 चरणों में होगा विधानसभा का चुनाव- मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस- चुनाव में पदयात्रा, रोड शो पर रोक रहेगी, साइकिल-बाइक रैली पर रोक, वर्चुअल तरीके से चुनाव प्रचार करेंगी पार्टियां, डोर टू डोर कैंपेनिंग के लिए 5 लोगों की इजाजत- मुख्य चुनाव आयुक्त
#ElectionCommission #UPElection2022
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का हुआ ऐलान- 7 चरणों में होगा विधानसभा का चुनाव- मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा
*2022 विधानसभा चुनावों का ऐलान-*
UP में 7 चरणों मे चुनाव होगा-
प्रथम चरण-10 फरवरी
द्वितीय चरण-14 फरवरी
तृतीय चरण-20 फरवरी
चतुर्थ चरण-23 फरवरी
पांचवा चरण-27 फरवरी
छठा चरण-3 मार्च
सातवां चरण-7 मार्च
*10 मार्च को होगी मतगणना !! *
15 जनवरी तक रोड शो, रैली, जुलूस की इजाजत नहीं*
कोरोना की चुनौतियों पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा- यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है, हवा की ओट लेकर भी चिराग जलता है। राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को हमारी सलाह है कि वे अपने चुनाव प्रचार कार्यक्रमों को डिजिटल मोड में ही चलाएं। 15 जनवरी तक कोई भी रोड शो, बाइक रैली, जुलूस या पद यात्रा की इजाजत नहीं होगी। यही नहीं 15 जनवरी तक कोई फीजिकल रैली भी नहीं आयोजित की जाएगी। बाद में डीटेल गाइडलाइंस जारी की जाएंगी।
नई दिल्ली : चुनाव आयोग :
गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव
पांचों राज्यों की कुल 690 सीटों पर चुनाव
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal