मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा सुसनेर से पत्रकार ✍️ गिरिराज बंजारिया की रिपोर्ट
मो.9617717441
सुसनेर । सरपंच संघ मध्यप्रदेश के प्रांतीय आह्वान पर सरपंच संघ जिला आगर मालवा द्वारा शुक्रवार को सुसनेर में राणा हॉउस पर क्षेत्रीय विधायक राणा विक्रम सिंह (गुड्डू भैय्या) को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन दिया।
आपको बता दे कि सरपंच संघ द्वारा दिए गए ज्ञापन में मांग की गई की प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव घोषित होने के बाद ग्राम प्रधान के वित्तीय अधिकार डी.एस.सी बन्द की गई थी। ओर पीसीओ को वित्तीय अधिकार दिए गए थे। लेकिन अब पुनः मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निरस्त हो गए है ऐसे में पंचायतों के सफल संचालन के लिए ओर ग्रामीण विकास की जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल किर्यान्वयन के लिए पुनः ग्राम प्रधान को वित्तीय अधिकार का आदेश प्रदान कर डी.एस.सी चालू करवाने की मांग की गई। जिससे पंचायत में संचालित स्वीकृत कार्यो को समय पर पूर्ण किया जा सके और जन कल्याण कारी योजना का भी किर्यान्वयन समय पर संचालित हो सके।
ज्ञापन लेने के बाद विधायक राणा विक्रम सिंह ने सरपंच संघ से कहा कि जल्द सीएम को ज्ञापन ईमेल से प्रेषित कर दूरभाष पर चर्चा कर जल्द आदेश करवाऊंगा। जिससे गांव में विकास कार्य व जनकल्याण कारी योजनाओं का संचालन हो।
ज्ञापन का वाचन प्रदेश संयोजक राधेश्याम सुर्यवंशी खेराना ने किया। इस अवसर प्रदेश उपाध्यक्ष अमजद लाला, ब्लाक अध्यक्ष दिनेश यादव, ब्लाक सचिव गोरधन बामनिया, सरपँच प्रतिनिधि जगदीश सिंह राजपूत, सरपँच प्रतिनिधि देवीसिंह सिसोदिया, सरपँच अमरलाल मेघवाल सरपँच कैलाश चन्द्र बामनिया, सरपँच प्रतिनिधि प्रेमसिंह, सरपँच प्रतिनिधि विक्रम सिंह तोमर ,सरपँच प्रतिनिधि भेरूसिंह सिसोदिया,सरपँच कैलाशचन्द्र पाटीदार,सरपँच सजनसिंह ,सरपँच प्रतिनिधि कालूराम मेघवाल, सरपँच प्रतिनिधि भारत सिंह सिसोदिया आदि मौजूद थे।