ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र- स्थानीय कल्याण मंडप में समाजवादी पार्टी की जनचौपाल/जनजागरण का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री/विधायक विजय सिंह गोंड़ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी दुद्धि के विधानसभा अध्यक्ष एवं बघाडूं के जिला पंचायत सदस्य जुबेर आलम रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी दुद्धी ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यमणि यादव ने किया और संचालन विधानसभा अध्यक्ष एवं पतरिहा के प्रधान प्रतिनिधि बुन्देल चौबे ने किया। सभा को संबोधित करते हुए जुबेर आलम ने कहा कि आज इस तानाशाही सरकार के रवैये से हर वर्ग

परेशान हैं चाहे वो किसान हो, ब्यापारी हो, छात्र हो, नौजवान हो , सभी लोग परेशान हैं डीजल, पेट्रोल के दाम बढ़ने से हर वर्ग पर इसका असर पड़ा है क्योंकि ट्रांसपोर्ट के माध्यम से ही सभी ब्यापारियों का कारोबार होता है और वे लोग डीजल पेट्रोल बढ़ने के कारण समानों का दाम बढ़ाने को मजबूर हैं और बढ़े हुए दामों के कारण ग्राहक बाजार से नदारद है और सभी ब्यापारी आज रो रहे हैं, जीएसटी, नोटबन्दी का मार झेल रहे हैं ! इसलिए आप सभी लोगों को इस सरकार को उखाड़ने के लिए प्रतिबद्ध होना होगा और फिर से अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करके समाजवादी सरकार बनाना होगा, अखिलेश यादव की सरकार बनती है तो आप सभी को 300

यूनिट बिजली फ्री मिलेगी, सभी महिलाओं को समाजवादी पेंशन जो पहले 500 रुपये मिलता था आगे जब सरकार बनेगी तो आप सभी को समाजवादी पेंशन 1500 रूपये मिलेगा! सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने उपस्थित जनता को बताया कि आप लोगों को अगर बालू, बोल्डर फ्री में चाहिए तो आप सबो को फिर से अखिलेश सरकार बनाना होगा ,क्योंकि ये सब प्राकृतिक संसाधनों पर आप सभी का हक है, जो कि फ्री में हमको आपको मिलना चाहिए लेकिन ये तानाशाही सरकार 10-10 गुना दामों पर बालू बोल्डर बेचने का काम कर रही हैं जो कि सरासर अन्याय है। पिछले चुनाव में ये जुमलेबाज लोग आप सभी से वादा किये थे कि किसानों का आय दुगना करेंगे लेकिन स्थिती यह है कि किसानों को आज अपना धान औने पौने दाम पर बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है जो कि कही से बर्दाश्त योग्य नहीं है, सरकार हाइब्रिड धान का बीज किसानों से सब्सिडी देकर खरीदवाया और जब धान पैदा कर लिए किसान तो आज हाइब्रिड धान खरीदने से मना कर रही है। इन सब से निजात पाने के लिए हमको आपको संकल्प लेना होगा कि इस भ्रष्टाचारी सरकार को जड़ से उखाड़ना होगा और पुनः अखिलेश यादव की सरकार को लाना होगा ! इस मौके पर कलामुद्दीन सिद्दीकी, मुजीब अहमद, सुरेंद्र कुमार जायसवाल, मोनू जायसवाल, राजू शर्मा, दिनेश यादव प्रधान , अक्षवार नाथ केशरी, परमजीत सिंह पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, गोलू यादव, प्रमोद कुमार वर्मा, राजकुमार सोनी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal