रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)बुधवार की देर शाम बीजपुर बाजार स्थित मोटर गैरेज स्थित एक किराए के मकान में रह रहे युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटकता हुआ पाए जाने से सनसनी फैल गयी।जानकारी के अनुसार दिनेश उम्र 36 पुत्र आत्माराम बीजपुर बाजार में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहता था।बुधवार की शाम उसकी पत्नी अपने किसी पड़ोसी के यहां गयी हुयी थी जब वो घर आयी तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था उसने दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगायी लेकिन अंदर से कोई हरक्क्त नही हुयी तो उसने पड़ोसियों को बुला लिया काफी जदोजहद के बाद भी दरवाजा नही खुला तो खिड़की से झांक कर देखा गया तो दिनेश को गमच्छे के सहारे पंखे से लटकता हुआ पाया तो मौजूद लोग सत्र रह गए आनन फानन में दरवाजे की कुंडी तोड़ी गयी पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर एनटीपीसी धन्वन्तरि चिकित्सालय के शव शीत ग्रह में रखवा दिया। उधर उप निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय ने कहा कि गुरुवार को सुबह पोस्टमार्टम के लिए दुद्धि सीएचसी भेजा जाएगा और रिपोर्ट के आधार पर आगे जांच प्रक्रिया की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal