ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र- देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय इंटरमीडिएट विंढमगंज के क्रीड़ा स्थल में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। विंढमगंज कीड़ा स्थल से बाजार मेन रोड तक भारत माता की रैली निकाली गई देश को आजाद कराने में प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों को नमन किया गया। कहा कि देश की अखंडता बनाए रखने के लिए सभी को ध्यान रखना चाहिए आपसी मतभेद से नुकसान होता है। अंग्रेज ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से हमारे देश में आए देश के लोगों को आपस में लड़ाकर हमारे देश पर हुकूमत किया। इसे आजाद कराने के लिए हजारों वीर सपूतों को बलिदान देना पड़ा इनके त्याग से हमें आजादी मिली जिसे भुलाया नहीं जा सकता है हमें ऐसे सपूतों को हमेशा याद रखना चाहिए। राष्ट्रीय क्षेत्र प्रचारक इंद्रसेन ने कहा कि आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ पर शुरू हुआ आजादी का अमृत महोत्सव स्वावलंबन की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। भारतीय नैतिकता, महिला सशक्तिकरण, युवाओं में देश भक्ति जागृत करना राष्ट्र हित में हैं, युवा ही देश का भविष्य है। राष्ट्र की रक्षा के लिए हम सभी को चितन करना चाहिए। देवी ग्राम प्रधान बुटवेढवा तारा देवी ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिलाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना होगा। युवा वर्ग अपने पथ से विचलित न होने पाएं इसके लिए अभिभावकों व माता पिता को चितन करना होगा अपने प्राणों की आहुति देने वाले महापुरुषों की याद में अनेक आयोजन कराते रहना चाहिए इससे युवाओं में देशप्रेम की भावना जागृत होती है। इस मौके पर सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य जितेंद्र तिवारी, डॉक्टर कमलेश जायसवाल, अशोक जायसवाल, भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज के अध्यापक नीरज केसरी, नंदकिशोर गुप्ता, राकेश एडवोकेट, अमित केसरी, मुन्ना केसरी, रामचंद्र जायसवाल, शिव नारायण अग्रवाल, आशीष जायसवाल एडवोकेट, विजय गुप्ता बिज्जू, उदय जायसवाल, लव कुश चंद्रवंशी, राकेश गुप्ता, मुकेश केसरी, महेंद्र गुप्ता, लखन गुप्ता सहित दर्जनों लोग ने कार्यक्रम में सहयोग किया। तत्पश्चात जन जागरण यात्रा में शामिल हुए छात्र व छात्राओं को मिष्ठान वितरण कराने के पश्चात कार्यक्रम समाप्त हुआ कार्यक्रम का संचालन मनोज मिश्रा एडवोकेट व राकेश केशरी ने किया।