(ओमप्रकाश रावत) विंढमगंज-सोनभद्र- कोन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोन से विंढमगंज जाने वाली मुख्य सड़क निरोहिया दामर मोड़ के पास विपरीत दिशा में तेज रफ्तार में आ रही वैगनआर कार ने बाइक सवार को मार दी। बाइक सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसको स्थानीय राहगीरों की मदद से घायल महिला को कोन निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही कार चालक सहित दो लोग मौका से बस पर सवार हो भाग निकले जानकारी के अनुसार कोन खेमपुर से अंत्येष्टि कार्यक्रम से दुद्धी लौट रहे जाबर निवासी अवधेश चंद्रवंशी (शिक्षा मित्र) पुत्र हुलास प्रसाद अपनी पत्नी के संग घर वापस आ रहे थे कि निरोहीयादमर मोड़ पर सामने से तेज रफ्तार में आ रही वैगनआर कार में सवार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक का अगला टायर रिंग टूट गया और बाइक सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए घटना लगभग 4:00 बजे की बताई जा रहे हैं। वही सूचना मिलने पर कोन थाना कि स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर कार व बाइक को अपने कब्जे में ले घायलों को इलाज हेतु निजी अस्पताल में भेज कर अग्रिम कार्यवाही में पुलिस जुट गए। वही घायल के परिजनों ने बताया कि महिला के सिर पर गंभीर चोटें आई है खबर लिखे जाने तक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal