गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी नवनिर्वाचित युवा प्रधान ने गांव के युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए उनके खेलभावना देखते हुए गुरुवार को बालीबाल के साथ नेट और क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को बैट, बाल के स्टम्प का वितरण किया। वालीवाल खिलाड़ी और क्रिकेट के खिलाड़ी नये समानों के मिलते ही उनके चेहरे खिल उठे। बच्चों के खेल भावना को देखते हुए उधम सिंह यादव ने बताया कि खेल मैदान और अन्य कार्यों हेतु जिलाधिकारी और लेखपाल से ग्राम समाज की भूमि अधिग्रहण हेतु आवेदन दे दिया गया है। भूमि उपलब्ध होते ही खेल मैदान कार्य शुरु कर दिया जायेगा।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal