
युवा भारत जनपद सोनभद्र के संरक्षक मनीष तिवारी के नेतृत्व में युवा भारत के साथ ही पतंजलि परिवार सोनभद्र का होगा विकास —बृजमोहन जनपद सोनभद्र मे युवा भारत राज्य प्रभारी आदरणीय श्री बृजमोहन जी ने सोनभद्र बार सभागार, सोनभद्र के नियमित योग कक्षा में प्रातः पतंजलि परिवार सोनभद्र के सभी प्रकल्प के सभी पदाधिकारी, योग साधक भाई -बहनों की उपस्थित मे माँ काली मंदिर चोपन के प्रधान पुजारी श्री मनीष तिवारी जी को संरक्षक युवा भारत सोनभद्र का दायित्व सौंपा तथा जिले में सब इंस्पेक्टर एल0आई0यू0 के पद से सेवानिवृत्त व वर्तमान में भारत स्वाभिमान नगर संरक्षक रॉबर्ट्सगंज श्री सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी जी के विदाई समारोह पर उन्हें अंगवस्त्रम व माल्यार्पण कर सम्मानित किया और उनके स्थान की पूर्ति के लिए श्री शेषमणि तिवारी को भारत स्वाभिमान रावट॔सगंज का दायित्व दिया तथा संगठन के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में हो रहे कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ पतंजलि परिवार के सभी खबरों को प्रमुखता से प्रसारित-प्रसारित करते रहने के लिए मीडिया के भाइयों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा भारत राज्य प्रभारी आदरणीय श्री बृजमोहन जी व विशिष्ट अतिथि राज्य संवाद प्रभारी आदरणीय श्री सुरेंद्र नाथ जी, सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री विनोद कुमार चौबे जी, श्री रमेश राम पाठक जी, सुरेंद्र कुमार पाण्डेय जी व डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री राज बहादुर सिंह जी, जय माँ काली सेवा समिति के उपाध्यक्ष संजय जैन जी के साथ ही पतंजलि परिवार सोनभद्र से पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी, युवा भारत के जिला प्रभारी आशीष पाठक, भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे, भारत स्वाभिमान के जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र जी, महिला पतंजलि योग समिति की जिला संगठन मंत्री पूनम जी, रॉबर्ट्सगंज की प्रमुख योग शिक्षिका अनीता जी, कमलेश कुमार शुक्ला जी, रॉबर्ट्सगंज के मुख्य योग शिक्षक ओमप्रकाश यादव जी, सुनील कुमार श्रीवास्तव जी, चोपन से हमारे तमाम योग साधक भाई -बहन जो अभी वर्तमान में पतंजलि परिवार की सदस्यता ग्रहण किए हैं के साथ चंद्र बहादुर सिंह जी, अमरेश चंद्र त्रिपाठी जी, धनंजय कुमार जी, सोशल मीडिया प्रभारी सुबोध कुमार जी, रामसेवक पाण्डेय जी, डॉक्टर मनोज चौधरी जी, रूपनारायण जी व कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आज के कार्यक्रम का संचालन पतंजली किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी अरुण जी द्वारा किया गया। पतंजलि परिवार सोनभद्र के कार्यक्रमों की खबर को प्रकाशित करते रहने के लिए जनपद सोनभद्र के पत्रकार साथियों के प्रति आभार प्रकट कर व उन्हें अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान न्यास नगर संरक्षक श्री सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी जी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी भाई- बहनों के प्रति आभार प्रकट करते हुए सभी से आग्रह किया गया कि आप सभी लोग अपने हृदय मे जगह बनाए रखें, आप लोग जब भी याद करेंगे हम सदैव आपके साथ हैं और रहेंगे। बहन पूनम जी द्वारा स्वागत व विदाई गीत की सुंदर प्रस्तुति की गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal