
(ओम प्रकाश रावत) विंढमगंज-सोनभद्र- पहली बार कोन ब्लॉक मे खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री देवमणि पाण्डेय जी के अध्यक्षता मे ख्रीस्त ज्योति जूनियर हाई स्कुल असनाबाँध मे बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां सभी न्याय पंचायतों के विद्यालयों ने भाग लिए जिसमें कोन न्याय पंचायत अपना परचम लहराते हुए 66 अंकों के साथ कोन न्याय पंचायत स्वर्ण पदक हासिल करते हुए प्राथम स्थान पर रहा, 55 अंकों के साथ कचनरवा न्याय पंचायत का दुसरा स्थान तथा 54 अंकों के साथ रामगढ़ का तीसरा स्थान प्राप्त हुआ l ब्लॉक स्तरीय खेल कुद प्रतियोगिता को मुख्य अतिथि कोन ब्लॉक प्रमुख श्रीमती रूबी मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलित और हरी झंडी दिखा कर किया गया l इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी कोन, आयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी कोन, फादर ज्ञान प्रकाश, सिस्टर ज्योति, लिली टेलिस्फोर टोप्पो, संजीव कुमार, अविनाश कुमार ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ कोन, जिला पंचायत सदस्य छबेनद्र नाथ, सोमनाथ गुप्ता ग्राम प्रधान करईल, संतोष कुमार पासवान ग्राम प्रधान कोन, शांति एक्का, जगबलि प्रसाद, हिमांशु नागर, शिव प्रसाद विश्वकर्मा, नीरज सिंह, प्रदीप कुमार, महेंद्र यादव, मनीष त्रिपाठी, रामेश्वर प्रसाद, अखिलेश कुमार, प्रीतीश जौहरी के साथ सैकड़ों अध्यापक उपस्थित होकर इस आयोजन को सफल बनाया l
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal