ब्रेकिंग न्यूज़
(दुद्धी /सोनभद्र) समर जायसवाल

भट्टी चौराहा ग्राम डूमरडीहा के 45 वर्षीय युवक का तालाब में औधेमुंह उपलाया हुआ मिला शव सनसनी।।।
मामला दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डुमरडीहा भाटी चौराहा के पास एक तालाब का
जानकारी के अनुसार प्रेम उम्र 45 वर्ष पुत्र रामजीत ग्राम डूमरडीहा का निवासी है जो मजदूरी का कार्य करता था युवक की पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी है एक बच्चा भी युवक का है।।
युवक का तालाब में उपलाया हुआ मिला शव गांव में मचा हड़कंप
शव को अलसुबह देख परिजन अचंभा हो गए और ग्रामीणों ने जिसकी सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को दिया
मौके पर पहुचकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने पानी में शव को उपलया देख तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस दुद्धी को दूरभाष के माध्यम से दिया।।
वही तालाब में शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया और शव देखने के लिए तालाब पर तमाशबीनो की भीड़ लगने लगी ।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal