
रेनुसागर।हिण्डालको रेनूसागर के अध्यक्ष ऊर्जा के पी यादव के दिशा निर्देशन में हेड एच०आर० शैलेश विक्रम सिंह के र्माग दर्षन में ग्राम सभा सिन्दूर के ग्राम मकरा सहित कई टोला में ग्रामीणों की र्वतमान स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए सी एस आर रेणुसागर की टीम के द्वारा चिकित्सा सुविधा मुहेैया कराया गया।
सी एस आर प्रभारी ए के झा ने बताया कि ग्राम मकरा सिन्दूर अगरियाडीह मगहर बिजली झरिया में मलेरिया से बचने के लिए लोगो को जागरूक किया गया तथा वही मकरा में उपजिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार के मौजुदगी में मच्छरो के प्रकोप से निजात दिलानेे के लिए फागिंग एंव छिडकाव का कार्यक्रम सुनियोजित ढंग से किया जा रहा है। साथ ही चिकित्सा शिविर के माध्यम से ग्रामीणों का जाॅच व उपचार किया जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal