वाराणसी- चौबेपुर थाना क्षेत्र के उगापुर गांव में बाल दिवस के अवसर पर कक्षा-०६से कक्षा-०८तक के विद्यार्थियों का ज्ञान मूल्यांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य सूत्रधार शिक्षा के क्षेत्र में नि: शुल्क सेवा करने वाले समाज सेवी मनोज कुमार यादव एवं क्षेत्रीय युवा समाज सेवी नारायण साहनी का सराहनीय योगदान रहा। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों छात्र -छात्राऔं ने प्रतिभाग कर अपने प्रतिभा का परिचय दिया। इस अवसर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुस्तक एवं चाकलेट भेंट कर पुरस्कृत किया गया। इस बालदिवस के अवसर पर उपस्थित युवा समाज सेवी नारायण साहनी एवं चौबेपुर थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बच्चों को शिक्षा के महत्व को समझाते हुए एक अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा दी।कहा गया कि पढ़ाई के साथ-साथ अपने संस्कारों का भी ख्याल रखना चाहिए और माता-पिता एवं गुरू का सम्मान करते हुए उनकेे बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर समाज सेवी श्याम लाल निषाद (मिर्जापुर), संतोष कुमार नागर,अजय कुमार निषाद, विष्णु निषाद, विकास यादव, संजय मौर्या,नीरज पांडे के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।