समर जायसवाल-

दुद्धी/सोनभद्र – दुद्धी ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के सदस्यों ने दुद्धी ब्लॉक अध्यक्ष एड0 प्रेम चन्द गुप्ता के नेतृत्व में अपनी विभिन्न मांगो को लेकर धरने पर बैठे। इस दौरान अध्यक्ष एड0 प्रेमचन्द गुप्ता ने कहा कि सरकार हमारे साथ भेदभाव कर रही है। बी० डी० सी ० को अन्य जनप्रतिनिधियों की भांति 10 लाख विकासनिधी प्रतिवर्ष मिलना चाहिए क्षेत्र के विकास के लिए , पांच हज़ार मानदेय अन्य पंचायत प्रतिनिधि की भांति , 1500/ ब्लॉक आने जाने में मीटिंग होने पर , न्याय पंचायत में एक कार्यालय जनता से संवाद के लिए दिया जाए , स्वयं व परिवार सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस में प्राथमिकता दी जाए , ब्लॉक आने जाने में दुर्घटना होने पर 10 लाख का जीवन बीमा , पेशन कि व्यवस्था होनी चाहिए ।
इस मौके पर दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के सभी पंचायत सदस्य गढ़ मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal