
चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)- वुधवार को आस्था के महापर्व छठ पूजा पर सोननदी के पावन तट पर बने छठ घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुचकर डूबते सूर्य को अर्ध दिये इसी तरह चोपन गाँव, सिंदूरिया आदि स्थानो पर भी लोगों ने अर्ध दिये। बताते चले कि छठ महापर्व चोपन में विगत कई वर्षों से सोननदी के तट पर बने घाट पर किया जाता है जिसकी सारी व्यवस्था नगर पंचायत द्वारा की जाती है जहाँ पूरे छठ घाट को आकर्षक झालर बत्तियों और हाईमास्क लाईटों से सजाया गया था साफ सफाई भी बेहतरीन ढंग से कराई गई घाट क्षेत्र में नगर पंचायत द्वारा सेल्फी प्वाइंट बनाई गई थी जहाँ आने वाले लोगों ने जमकर फोटोग्राफी की वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आधा दर्जन नाव गोताखोर से लैस होकर नदी क्षेत्र में भ्रमणशील रही साथ ही स्वास्थ्य विभाग, फायर ब्रिगेड के साथ ही सीओ सीटी राजकुमार त्रिपाठी व प्रभारी निरीक्षक के के सिंह अपने दलबल के साथ सुरक्षा को लेकर पूरे घाट क्षेत्र में मुस्तैद रहे| इस मौके पर राज मंत्री समाज कल्याण संजीव सिंह गोंड़, चेयरमैन फरिदा बेगम, वरिष्ठ भाजपा नेता राजा मिश्रा, चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली, सत्यप्रकाश तिवारी, संजय जैन, तिर्थराज शुक्ल, दिनेश गर्ग सहीत भारी संख्या में लोग बाग मौजूद रहे|

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal