सोनभद्र।नेताओ के चरित्र का चरित्र चित्रण करने की जरूरत नही है क्योंकि वे कब कहा क्या बोलते है ये सबको पता है।इसी तरह का अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते नजर आए रॉबर्ट्सगंज लोकसभा भाजपा एलायंस अपनादल एस के सांसद पकौड़ी लाल कोल।वायरल वीडियो में रॉबर्ट्सगंज सांसद के बिगड़े बोल,दिया ब्राह्मण व ठाकुर को गाली।

वैसे तो पकौड़ी लाल के लिए ये नई बात नही है वे हमेशा से ही बिगड़े बोल के कारण खबरों में बने रहते है,लेकिन जनता को क्या हो गया है जो ऐसे व्यक्ति को भी कुर्सी दे देती है जिसे मंच से अमर्यादित भाषा को बोलने में तनिक भी संकोच नही होता।
आज कल सांसद के ये प्रबचन काफी चर्चा में है जो उनकी मुश्किल बढ़ा सकता है।ऐसे सांसदों पर त्वरित मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई होना चाहिए क्योंकि जाति सूचक शब्दो का प्रयोग कर गाली गलौज देना अपराध की श्रेणी में आता है फिर वह दलित हो या सवर्ण।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal