गुरमा आदर्श रामलीला समिति सन् 1992 से चली आ रही भरत मिलाप रामराज्य अभिषेक के साथ हुआ समापन

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र में 6 अक्टुबर शुरु आदर्श रामलीला का आयोजन शनिवार को भरत मिलाप रामराज्य की अभिषेक के साथ शनिवार को नवनिर्वाचित प्रधान के द्वारा समापन किया गया। उक्त अवसर पर प्रधान ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आम-जनमानस को बधाई देने के साथ स्थानीय पुलिस चौकी गुरमा प्रभारी राजेश सिंह को भी कार्यक्रम को सफल बनाने के साथ कार्यक्रम में शान्ति अनुशासन बनाए रखने के लिए धन्यवाद दिया, वहीं अपने टीम की कार्यकुशलता के रंगमंच के सभी पदाधिकारी कलाकारों के साथ दर्शकों को भी धन्यवाद दिया। इसी क्रम में आदर्श रामलीला कमेटी के ब्यास की भुमिका निभा रहे डा0 रामप्रसाद गौतम पूर्व सीमेंट फैक्ट्री कर्मचारी ने बताया कि यह परम्परा सीमेंट फैक्ट्री के जमाने सन् 1992 से चली आ रही परंपरा को इस वर्ष नवनिर्वाचित युवा प्रधान ने अपने कुशल नेतृत्व में रंग मंच के द्वारा एक गरीब कन्या का विवाह कराकर सन् 2008 से गरीब निरिह कन्याओं का विवाह की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए कायम रखा, आने वाले समय में इससे भी अच्छा बड़ा धर्म कार्य करें। हम सब आदर्श रामलीला गुरमा की तरह से उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। उक्त मौके पर मुख्य रूप से राजकुमार संरक्षक, रैन सिंह संयोजक, अखिलेश यादव उपाध्यक्ष, सुरज महामंत्री, मुन्ना विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष, मदन मोहन यादव, गुलाब नब्बी कुरेशी, बच्चा सिंह, राजेश गौतम, हिरा बाबा, ओमप्रकाश बादल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Translate »