
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) बकरिहवा दुर्गा पूजा रामलीला पंडाल के मंचन में शुक्रवार को भगवान राम,लक्ष्मण सहित बांदरी सेना ने लंका के कुम्भकर्ण, मेधनाथ, रावण व समस्त सेनाओ को मारने का मंचन किया। राम जी रावण को मारने जाते है

वह मरता नही तो तब विभीषण प्रभु के पास जाते है और नाभि पर बाण चलाने के लिए बोलते है श्री राम के रावण के नाभी पर बाण चलाते ही रावण की मौत हो जाती हैं तथा रावण के रूप में बना पुतला भी धू धू कर जलने लगा और जय श्री राम के नारे लगने लगे । असत्य पर सत्य की जीत और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक रावण जलकर खत्म हो गया।

दूर दूर से राम के द्वारा रावण बध को देखने ग्रामीणों ने गाँव के ही पात्रों के मंचन को काफी सराहा। कार्यक्रम को सफल बनाने व व्यवस्था को सुचारू रूप देने के लिए रामलीला दुर्गा पूजा के कमेटी के श्याम मोहन,अजित कुमार,अभय कुमार,विनोद जायसवाल, बालेश्वर, जयशंकर आदि सदस्यों में काफी मेहनत किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal