चुर्क चौकी प्रभारी को मिली बड़ी कामयाबी
संवाददाता–संजय सिंह/दिनेश गुप्ता
चुर्क चौकी अंतर्गत नगर पंचायत चुर्क के चुर्क बाजार से कुछ दिन पहले एक टेंपो कुछ चोरों ने चोरी कर लिया था चोरी की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी मय हमराहियों के अथक प्रयास से टेंपो चोरी मे लिप्त चोरों को चुर्क मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियो की निशानदेही पर चुर्क मोड़ घसीया बस्ती के पास के जंगल में छुपाकर रखी टेंपो पुलिस द्वारा बरामद कर ली गई। चोरी में लिप्त तीनो चोरों 1- मनोज पांडे पुत्र राम प्रसन्न पांडे निवासी चुर्क बाजार,2-जितेंद्र मौर्य पुत्र रामलाल मौर्या निवासी करकी माइनर थाना करमा 3-विजय शंकर यादव पुत्र हीरालाल यादव निवासी थाना करमा को गिरफ्तार कर चुर्क चौकी प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने तीनों चोरों को जेल भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal