समर जायसवाल-

आपदा कोष से 8 लाख की राशि दिए जाने का दिया आश्वासन
दुद्धी/ सोनभद्र| हाथीनाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत गड़दरवा में 25 सितंबर को हुई घटना में बंधी में डूबने से एक परिवार की माँ व बेटी की मौत हो गयी थी|
आज एसडीएम रमेश कुमार ने गड़दरवा के बहराडोल पहुँच कर शोक संतप्त परिजनों के घर गए और मृतिका के पति से मिलकर घटना के बावत जानकारी हासिल किया और परिजनों को ढांढस बांधा| परिवार को सांत्वना देते हुए उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि शासन के राहत आपदा कोष से शोक संतप्त परिजनों को 4 – 4 लाख यानी कुल 8 लाख की राशि परिजनों को दी जाएगी| यह रकम सोमवार को परिजनों के खाते में पहुँच जाएगी| इस दौरान ग्राम प्रधान जयबाबू को भी उक्त शोक संतप्त परिवार को विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ जिनकी वह पात्रता दिलाये जाने के बावत भी निर्देश दिए|बता दे कि 25 सितंबर को गड़दरवा के बेहराडोल में बंधी में डूबने से 41 वर्षीय संजू देवी पत्नी संतोष कुमार व पुत्री 13 वर्षीय राधिका की मौत हो गयी थी|आज उपजिलाधिकारी ने मृतिका के पति संतोष कुमार से मिलकर घटना के बावत जानकारी हासिल कर उन्हें 8 लाख की सहायता राशि दिए जाने का अश्वासन दिया|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal