समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र के कटौन्धी गांव में रेलवे ब्रिज संख्या 225 के पास एक युवक का शव आज शाम 5 बजे रेल पटरी किनारे झाड़ियों के बीच शव मिलने सनसनी फैल गई ,गांव में यह बात फैलते ही तमाशबीनों की भीड़ उमड़ पड़ी ग्रामीणों के द्वारा काफी देर तक पहचान करने के बाद भी युवक का शिनाख्त नहीं हो पा रहा है,ग्रामीणोंके मुताबिक शव एक दो दिन पुरानी है| उधर घटना की सूचना झारो खास स्टेशन के प्रबंधक के द्वारा इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी | प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें मिली है वे मौके के लिए अपने हमराहियों संग निकल लिए है|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal