
*उज्वल्ला 2 में 25 लाभार्थियों को दिया गया गैस सिलेंडर
कोन/सोनभद्र- जनसघ के संस्थापक प.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर कोन ब्लाक में केंद्र व राज्य सरकार की चलाई जा रही योजनाओं का स्टाल लगाकर उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दी गयी वही मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे पूर्व विधान परिषद सदस्य जय प्रकाश चतुर्वेदी ने कहा कि नई ब्लाक बनने से यहां के ग्रामीणों को लाभ मिले यही सोच यहां के अधिकारियों व कर्मचारियों को रखना चाहिए वही सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना,कृषि में किसानों को छूट,रेशम विभाग,आंगनबाड़ी के योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और योजनाओं का लाभ लोगो को उठाने के लिए प्रेरित किया वही पूर्व मन्डल अध्यक्ष शंशाक शेखर मिश्रा द्वारा आवास ,मनरेगा,शौचालय योजना के बारे में जानकारी दी गयी ब्लाक प्रमुख रूबी मिश्रा द्वारा उपस्थित लोगों को बताया कि भाजपा सरकार में बिना किसी भेदभाव के हर योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है कोई भी गरीब अगर कोई योजना जो उनके लिए हो वह वंचित नहीं रहे इस समारोह में मुख्य रूप से खण्ड विकास अधिकारी तारिक ,सहायक विकास अधिकारी पंचायत महिपाल लकड़ा,ग्राम विकास अधिकारी शुभम सिंह,अजय सिंह,गुड्डू गुप्ता,वीरेंद्र प्रताप सुनील कुमार,शिव प्रसाद,बंशीधर,राकेश तिवारी ग्राम प्रधान सन्तोष पासवान,अरविंद सिंह,वसील अहमद,अजय कुशवाहा आदि ग्राम प्रधान समेतसेकड़ो लोग उपस्थित रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal