
बैंक के कार्य से दुद्धी जा रहे थे इंडियन बैंक के शाखा प्रबन्धक
म्योरपुर/पंकज सिंह
मुर्द्धवा बीजपुर मार्ग पर शनिवार को बभनी की ओर से दुद्धी जा रहे मोटरसाइकिल सवार की जोरदार टक्कर बभनी की ओर से रही ट्रक किरविल नधिरा के बीच मे हो गयी जिसमे मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गयी राहगिरो की सूचना पर पहुची पुलिस ने आनन फानन में मौके पर अचेत पड़े युवक को म्योरपुर सीएचसी भेज दिया जहाँ उपस्थित अधीक्षक डाक्टर शिशिर श्रीवास्तव द्वारा देखते ही युवक को मृत घोसित कर दिया म्योरपुर थाने के एसएसआई ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान आशीष कुमार सिंह शाखा प्रबंधक इंडियन बैंक चपकी के रूप में हुई है मृतक के साथी सीएचसी पर पहुच गए है घर वालो को सूचना दे दिया गया शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है दुर्धटना का कारण बनी ट्रक का ड्रावर मौके पर ट्रक छोड़ कर फरार हो गया है पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal