एनसीएल शीर्ष प्रबंधन ने किया खदानों का दौरा

मांग के अनुरूप कोयला उत्पादन व प्रेषण के लिए दिये निर्देश

भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) देश की बढ़ी हुई ऊर्जा आवश्यकताओं के अनुरूप कोयला उत्पादन एवं प्रेषण करने हेतु प्रतिबद्ध है |

शुक्रवार को एनसीएल के शीर्ष प्रबंधन ने मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश में स्थित विभिन्न परियोजनाओं में कोयला उत्पादन व प्रेषण, मशीनों के परिचालन व अनुरक्षण इत्यादि का जायजा लिया तथा राष्ट्र की ऊर्जा संरक्षा में जुटे कर्मियों का मनोबल बढ़ाया |

सीएमडी एनसीएल ने किया केन्द्रीय कर्मशाला का दौरा
शुक्रवार को सीएमडी एनसीएल श्री प्रभात कुमार सिन्हा ने केन्द्रीय कर्मशाला,जयंत का निरीक्षण किया और वहाँ के कामकाज की समीक्षा की | एनसीएल के मशीनी बेड़े में 1250 से अधिक भारी मशीने शामिल हैं जिनके अनुरक्षण/रखरखाव का कार्य केन्द्रीय कर्मशाला में किया जाता है | इन मशीनों के बलबूते देश के कुल कोयला उत्पादन में एनसीएल की हिस्सेदारी लगभग 15 प्रतिशत से अधिक की है |

निदेशक(तकनीकी/संचालन) ने किया निगाही व अमलोरी का दौरा
इसी क्रम में निदेशक(तकनीकी/संचालन),एनसीएल डॉ अनिंद्य सिन्हा ने निगाही व अमलोरी खदान में कोल फेस, कोल हैंडलिंग प्लांट(सीएचपी), व्हार्फवॉल का निरीक्षण कर उत्पादन व प्रेषण की स्थिति का जायजा लिया एवं जरूरी निर्देश दिये ।

निदेशक(वित्त एवं कार्मिक) ने खदान का किया निरीक्षण
एनसीएल के निदेशक(वित्त एवं कार्मिक) श्री राम नारायण दुबे ने बीना क्षेत्र में डिसेलिंग प्लांट, व्हार्फवॉल, सर्फ़ेस माइनर के संचालन का निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश दिये |

निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) ने किया दुधिचुआ का दौरा
निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना), एनसीएल श्री एस एस सिन्हा ने दूधिचुआ क्षेत्र का दौरा कर व्यू पॉइंट, खदान, व मशीनों के संचालन का निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिये |

गौरतलब है कि कोविड काल के उपरांत बिजली घरों में अचानक बढ़ी हुई कोयला मांग को ध्यान में रखते हुए एनसीएल शीर्ष प्रबंधन उत्पादन,प्रेषण,मशीनों के रखरखाव व उपलब्ध्ता पर लगातार निगरानी रख रहा हैं जिससे कोयला आपूर्ति में निरंतरता को बनाए रखा जा सके |

Translate »