लिलासी-सोनभद्र (प्रदीप कुमार)
म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्रामसभा नौडीहा निवासी 28 वर्षीय भागीरथी पुत्र स्व0 नाथूराम की वाराणसी में करेंट की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गयी है। युवक एक माह पूर्व कुछ लोगो के साथ काम करने वाराणसी गया था, गांव के विंध्याचल, रनसाय रामरति ने बताया की मृतक तीन दिन की छुट्टी पर था तथा कमरे के बाहर विद्युतीकरण का काम चल रहा था, शाम को वायरिंग कर रहे कर्मचारियों ने तार को खुले में छोड़ कर चले गए थे, भागीरथी बाहर निकला तो करंट के चपेट में आ गयाऔर मौके पर ही मौत हो गयी। जिसकी सूचना नजदीकी थाना को दिया गया तथा पुलिस बल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बी.एच. यू. भेज दिया। विस्तृत जानकारी शव को पैतृक गांव व शव को लेने गए मृतक के रिश्तेदारो के आने के बाद होगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal