दुद्धी-सोनभद्र(समर जायसवाल)- गांव में बढ़ रहे मच्छरों के प्रकोप कम करने और ग्रामीणों को इससे निजात दिलवाने के लिए फुलवार ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने बुधवार शाम फुलवार ग्राम में फॉगिंग मशीन से मच्छररोधी दवा

डेल्टामेथ्रीन से फॉगिंग करवाई। प्रधान ने अपने मौजूदगी में जोरमा, श्रीवास्तव बस्ती ,भुइयां बस्ती आदि मजरों में फॉगिंग करवायी जिससे ग्रामीणों से राहत महसूस की, ग्राम प्रधान ने बताया कि यह छिड़काव मलेरिया व डेंगू के मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए करवाया गया है जो एक निश्चित अंतराल पर करवाया जाएगा। फॉगिंग मशीन से दवा युक्त फॉगिंग होने से ग्रामीणों ने राहत महसूस की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal