समर जायसवाल-

भारतीय जनता पार्टी के दुद्धी विधानसभा में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मुख्यातिथि के रूप में आये राज्य मंत्री ऊर्जा एवं अतरिक्त ऊर्जा स्रोत रमाशंकर सिंह पटेल को भाजपा दुद्धी मण्डल महामंत्री मनीष जायसवाल ने दुद्धी विधानसभा के खोखा एवं पगडेवा ग्राम पंचायत में विधुतीकरण कराने हेतु ज्ञापन सौंपा !ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी खोखा के ग्रामवासियों को अभी तक बिजली उपलब्ध नही हो सकी है जिससे कि वहाँ के वासियों को अंधेरे में अपना जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है!जबकि सरकार के द्वारा हर गांव/घर बिजली पहुचाने का कार्य किया जा रहा पर खोखा गांव में अभी तक विधुतीकरण नही हो पाया है’2018 में सौभाग्य योजना के तहत गांव में तार,पोल खम्भे लगाकर कुछ लोगो को मीटर भी लगा दिया गया पर विधुत की सप्लाई आज तक नही हो सकी है ,बिजली के कारण ही वहाँ के किसान खेती नही कर पा रहे है इस तरह की तमाम समस्या उस क्षेत्र में जो कि विधुतीकरण हो जाने से पूर्ण हो सकती है,मण्डल महामंत्री ने ऊर्जा मंत्री जी को इस समस्या को जल्द से जल्द दूर कराने का आग्रह किया जिसे ऊर्जामंत्री ने गम्भीरता पूर्वक लेते हुए अधिकारियों को खोखा गांव में विधुतीकरण हेतु संज्ञान में लेने का निर्देश दिया!!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal