
सोनभद्र: आज दिनांक 19 सितंबर को रेनुकूट शिवा पार्क स्थित माइंड डेवलपमेंट सेंटर पर ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता 2 का पुरस्कार वितरण समारोह किया गया जो कि एक माह तक ऑनलाइन व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से किया गया जिसमें क्षेत्र के लगभग 60 बच्चों ने भाग लिया था जिसमे प्रथम स्थान पर आलोक शर्मा, द्वितीय स्थान पर मीनाक्षी झा व तृतीय स्थान पर हरिओम तिवारी रहे। साथ ही साथ चौथे पांचवे व छ्ठे स्थान पर कुल 27 बच्चों ने स्थान प्राप्त किया जिनको आज माइंड डेवलपमेंट सेंटर पर बुलाकर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सील्ड, सर्टिफिकेट व मैडल दे कर सम्मानित किया वह चौथे, पांचवे एव छठवे स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में माइंड डेवलपमेंट सेंटर के पदाधिकारी मुकेश झा(डायरेक्टर), दिवाकर द्विवेदी(डायरेक्टर), अमरेश कुमार सिंह(टेक्निकल मैनेजर), ऋषि झा(सीनियर मार्केटिंग मैनेजर), पूजा तिवारी(को-आर्डिनेटर) एवं बच्चों के माता-पिता मौजूद रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal