
मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा सुसनेर से पत्रकार ✍️गिरिराज बंजारिया की रिपोर्ट
मो.9617717441
हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश आगर मालवा जिले के सुसनेर तहसील की जंहा पर लघु उद्योग भारती सुसनेर इकाई द्वारा शुक्रवार को दोपहर 12 बजे विश्वकर्मा जयंती मनाकर स्थानीय पत्रकारों का विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर फूल माला पहनाकर ,शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वकर्मा भगवान के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आगर जिला कार्यवाह सुंदर शर्मा थे। व अध्यक्षता लघु उद्योग भारती मालवा संभाग के कार्यकारिणी सदस्य एवं ग्राम शिल्पी प्रकोष्ठ के प्रांत संयोजक राजेश देशमुख ने की। साथ में मंचासीन मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ सुसनेर ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल सोनी, एवं शैलेंद्र सिंघई थे।
आपको बता दे कि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम शिल्पी प्रकोष्ठ के प्रांत संयोजक राजेश देशमुख जागीरदार ने कहा कि पूर्व में लघु उद्योग भारती सुसनेर इकाई के नेतृत्व में गणेश चतुर्थी के अवसर पर गाय के गोबर से निर्मित गणेश जी व इक्को फ्रेंडली गणेश जी की प्रतिमा का निर्माण किया गया। तथा पूर्व में रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर स्वदेशी राखियां बनाकर सुसनेर बाजार में भी बेची गई। इसी प्रकार लघु उद्योग भारती ग्राम शिल्पी प्रकोष्ठ के अंतर्गत आगे भी अपनी कार्य योजना को निरन्तर जारी रखेगा। कार्यक्रम का संचालन लघु उद्योग भारती सुसनेर इकाई के सचिव पीरू सिंह कांवल ने किया और आभार हरिओम विश्वकर्मा ने माना। इस अवसर पर लघुउद्योग भारती के सदस्य एंव पत्रकार गण मोजुद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal