पैसे के अभाव से तीन दिन से घर पर तड़प रहा
बभनी-सोनभद्र(विवेकानंद)- बभनी थाना क्षेत्र के तेंदुअल में बीते दिन रविवार की शाम रामसिंह पुत्र मोतीलाल उम्र करीब 20 वर्ष अपने घर के पास ही बिजली के खंभे पर तार जोड़ने के लिए चढ रहा था कि ज्यो ही 1100 बोल्टेज की मेन तार के संपर्क में आया करेंट लगते ही खंभे से गिर गया। जिसकी शरीर कई जगह जल गया, घायल अवस्था में परिवार के लोगों ने अपने घर लाकर घरेलू उपचार करने लगे। गंभीर हालत देख पिता ने बभनी सीएचसी ले गये जहां प्रथम उपचार करने के बाद वहां के डाक्टरों ने जिला हास्पिटल के लिए रेफर कर दिया। जिला हास्पिटल के डाक्टर उपचार के दौरान बीएचयू के लिए परामर्श दी, लेकिन परिजनों ने वाराणसी न ले जाकर अपने घर ले आए। जहां बिकलांग की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है और दर्द से कराह रहा अपने मौत की आखिरी पल गिन रहा है। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि बिकलांगता दोनों हाथों से है फिर भी बीजली के खंभे पर चढ़कर तार जोड़ना लोगों को विश्वास नहीं होता, एक हाथ में सिर्फ दो अंगली है दूसरे हाथ मात्र केहुनी तक ही सीमित है। विकलांग को बचाने के लिए उच्च अधिकारियों से ग्रामीणों ने गुहार लगाई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal