सलखन-सोनभद्र(गुरमा गुप्ता)- चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा नगर पंचायत वार्ड 2, 9 और में नगर पंचायत के आये विकास योजनाओं में नाली निर्माण, खडंजा सम्पर्क मार्ग सामुदायिक शौचालय निर्माण के चार वर्षों से ओभर टैंक मरम्मत कार्यो को आधा अधुरा निर्माण कार्य करके छोड़ देने से गुरमा नगरवासियों में आक्रोश व्याप्त है। उक्त सम्बन्ध में विजय गौड़, श्रीराम गौड़, सोनू , सिब्बु केशरी, नेत्रपाल पुर्व सभासद इत्यादि लोगों ने बताया कि सामुदायिक शुलभ

शौचालय अधुरा निर्माण करके छोड़ देने से आम जनमानस परेशान हैं वहीं वर्षात के दिनों में दिनदयाल के घर से ओमप्रकाश विश्वकर्मा के घर से होते जेपी जंगल तक खड़ंजा का अधुरा निर्माण करके छोड़ देने से आम लोगों को आवागमन को लेकर परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं सोनी सोनकर के घर से मुख्य सड़क नाली तक नाली का अधुरा निर्माण कार्य करके छोड़ देने से

जल-जमाव नाली के गन्दगी से संक्रामक बीमारियों के साथ डेंगू का भी खतरा बढ़ गया है। वहीं ओभर टैंक पानी की टंकी मरम्मत कार्य न कराते जाने से गुरमा नगरवासी चार वर्षों से प्रदुषित जल पीने के लिए विवश हो गये है। उक्त सम्बन्ध में नगरवासियों ने नपाध्यक्ष समेत जिलाधिकारी से स्थलीय निरिक्षण कराकर अविलंब अधुरा निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए मांग किया है। उक्त चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य ठेकेदार के विवाद के कारण रुका है और दीनदयाल के घर से ओमप्रकाश जेपी तक संपर्क मार्ग डोडा के तहत रुका हुआ है और सोनी के घर से मुख्य सड़क नाली तक शेष निर्माण कास्ट में बात कराने के बाद शेष कार्य जल्द चालू किया जाएगा ठेकेदार द्वारा देश निर्माण कार्य कराने के साथ ओवरहेड टैंक पानी टंकी मरम्मत कार्य कराने का प्रयास किया जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal