गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन भरवां टोला सोमवार को 25 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या का समाचार प्रकाश में आया। प्राप्त समाचार के अनुसार विवाहिता सोनी पुत्री रामप्यारे कुछ दिनों से बीमार चल रही थी।जिसकी सुचना घर वालों ने इसके ससुराल करमडाढ़ मनबसा दुद्धी से उसके रामप्रसाद गौड़ अपने पत्नी के साथ सोमवार को देखने आये हुए थे। इसी दौरान विवाहिता सोनी ने सुबह 8 बजे के लगभग एक कमरे में चली गई थी। परिजनों ने समझा कि सोनी आराम या सो रही होगी, लेकिन घन्टो बीतने के पश्चात जब नहीं दिखाई दी तो लोगों ने आवाज दी तो कोई प्रतिक्रिया नहीं हुआ तो दरवाजा खोलना चाहा तो दरवाजा अंदर से बंद था जब खिड़की से देखा गया तो सफेद गमछे के सहारे घर के बड़ेल से लटक रही थी। दरवाजा तोड़ कर जब तक परिजन नीचे उतारते तब तक सोनी पत्नी सोनू उर्फ बीरबल के सांसें थम चुकी थी। जिसकी सुचना चोपन पुलिस को देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal