म्योरपुर/पंकज सिंहआरोग्य फाउंडेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में एकल आरोग्य योजना सन्नच म्योरपुर अंचल रेनुकूट समभाग पूर्वी उत्तर प्रदेश के आरोग्य सेविकाओं का पांच दिवसीय टेलीमेडिसिन / पोर्टा क्लिनिक प्रशिक्षण एवम पांच दिवसीय योजना क्रियान्वयन कार्यक्रम का उद्घाटन लीलासी में किया गया। जिसकी अध्यक्षता अंचल अध्यक्ष अमरकेश सिंह ने किया, डॉ प्रेमचन्द केंद्रीय आरोग्य योजना प्रमुख ने आरोग्य योजना की प्रस्तावना रखी, डॉ मनीष केंद्रीय आरोग्य प्रशिक्षण प्रमुख ने टेलीमेडिसिन कार्ययोजना के विषय मे बताया,डॉ
आकाश अबोती जी ने पोर्टा क्लिनिक के कार्यक्रम के बारे में विचार व्यक्त किया। अंचल आरोग्य अध्यक्ष डॉ लखन राम जंगली ने स्वास्थ्य सेवा को ईश्वर की सेवा बताते हुए पूर्ण मनोयोग से कार्य करने का आह्वान किया। जितेंद्र, अमरकेश ने भी अपने विचार व्यक्त किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पन्नालाल जायसवाल आज की समस्याएं और उसके समाधान विषय पर विचार रखा। कार्यक्रम में निरंजन, सुश्री दीक्षा, सुश्री ज्योति खण्ड कार्यवाह, नीतीश सन्नच अध्यक्ष, दिनेश कुमार , राजेश अंचल अभियान प्रमुख, राम सिंगर, हरि प्रसाद रमाशंकर, दयाशंकर, आरोग्य सेविकाएं एवम पोर्टा संयोजिकाये उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन समभाग आरोग्य प्रमुख अमरेश कुमार ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal