सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिला युवक

ओमप्रकाश रावत (विंढमगंज सोनभद्र)विंढमगंज सोनभद्र थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली कोन – विंढमगंज मार्ग के बीच में ओझा पहाड़ी के पास आज अलसुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने झारखंड राज्य के धुरकी थाना अंतर्गत सोनडीहा बीरबल गांव निवासी महबूब अंसारी उम्र लगभग 28 वर्ष पुत्र अलमुदीन अंसारी को बेहोशी की हालात में उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंडमगंज लाया गया। थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीतामोड़ बस स्टैंड से लगभग 5 किलोमीटर दूर कोन – विंढमगंज मार्ग पर ओझा पहाड़ी के पास एक मोटरसाइकिल व एक व्यक्ति को बेहोशी की हालात में कल सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने देखा तो उक्त
बेहोशी की हालत में पड़े व्यक्ति व मोटरसाइकिल को उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज लाया जहां प्राथमिक उपचार के दौरान होश आने पर उक्त व्यक्ति ने बताया कि झारखंड राज्य के धुरकी थाना अंतर्गत सोनडिहा बीरबल गांव का रहने वाला हूं बीते मंगलवार को अपने घर से शाम लगभग 4:00 बजे विंडम गंज बाजार करने के लिए आया था बाजार करने के बाद घर जाते समय एक स्कॉर्पियो पर सवार तीन लोगों ने बाइक के नजदीक गाड़ी खड़ा कर हमें बुलाया और अपने गाड़ी में खींच कर बैठा लिया तथा मेरे मोटरसाइकिल को स्कार्पियो सवार व्यक्ति चलाते हुए ले गया पांच दिन अपने साथ जंगल में रखने के बाद आज सुबह हमें मारपीट कर सफेद रंग का पाउडर जबरिया खिलाकर बेहोशी की हालात में कर दियाव विंढमगंज कोन मार्ग पर फेंक कर भाग गए आज सुबह इलाके के ग्रामीण सुबह टहलने के दौरान उक्त बेहोशी की हालत में पड़े व्यक्ति को देखकर भीड़ लग गई सांस चलता देख ग्रामीणों ने उसे उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज पर लाया जहां उपचार के बाद होश आने पर बताए गए मोबाइल नंबर पर ग्रामीणों ने कॉल कर घर वालों को अवगत कराया तत्पश्चात झारखंड राज्य के धुरकी थाना को सूचना दिया सूचना पर पहुंची धुरकी पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति से वार्तालाप कर उसे अपने साथ थान धुरकी ले गई। वही मौके पर आए धुरकी थाने के एसआई आलोक कुमार ने सेल फोन पर बताया कि बेहोशी की हालत में मिले लड़के के द्वारा मनगढ़ंत एक कहानी बनाई गई है मामला कुछ और ही है जिसका खुलासा जल्द ही किया जाएगा।

Translate »