
जू0इं0 सं0 नें आन्दोलन के चैथे दिन जन प्रतिनिधि सांसद, विधायक को ज्ञापन सौपा
बताते चले कि 7 सितम्बर से प्रतिदिन सायं 4ः00 बजे से 5ः00 बजे तक ध्यानाकषर्ण कायर्क्रम के तहत जूनियर इंजीनियर्स संगठन, शाखा अनपरा के सभी कायर्कतार्ओं नें दिनांक 10.09.2021 को चैथे दिन भी परियोजना के मुख्य द्वार पर सरकार व ऊर्जा प्रबन्धन के खिलाफ भाषण व नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदशर्न किया। गेट मीटिंग का संचालन व अध्यक्षता करते हुए संगठन के लेखा निरिक्षक इं0 सचिन कन्नौजिया ने कहा कि दिनांक 10.09.2021 को इं0 हरिशंकर चैधरी जी के अगुवाई में उनके साथ इं0 अनूप वमार् जी, इं0 आशुतोष द्विवेदी जी, इं0 सत्यम यादव जी, इं0 धमेर्न्द्र सिंह यादव जी एवं इं0 दिनेश विश्वकमार् जी 6 सदस्यीय टीम नें मान0 जन प्रतिनिधिगण, मान0 संजीव कुमार जी़, विधायक ओबरा विधानसभा, मान0 भूपेश चैबे जी विधायक रावर्ट्सगंज (सदर), मान0 पकौड़ी लाल कोल जी सांसद, रावर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र एवं मान0 श्रीमती राधिका पटेल जी, जिला पंचायत अध्यक्ष, सोनभद्र को संगठन नें ध्याानाकषर्ण/विरोध सभा कायर्क्रम व माँग-पत्र का ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन प्राप्त करते ही सांसद मान0 पकौड़ी लाल कोल जी एवं विधायक मान0 भूपेश चैबे जी द्वारा संगठन के ज्ञापन को अपने पत्र के साथ संलग्न करते हुए मान0 मुख्यमंत्री जी, उत्तर-प्रदेश संरकार को जूनियर इंजीनियरसर् संगठन के समस्याओं का निराकरण हेतु अनुरोध किया गया। केन्द्रिय संचालन समिति के सदस्य इं0 के0 के0 पाण्डेय जी एवं इं0 नित्यानन्द सिंह जी नें अपनें सम्बोधन में कहा कि 13.09.2021 से प्रदेश के सभी जनपद/परियोजना स्तर पर 24 घंटे का सामूहिक उपवास एवं 17.09.2021 से 18.09.2021 तक सभी जनपद/परियोजना मुख्यालयों के शीषर्स्थ विभागीय कायार्लय पर दो द्विवसीय क्रमिक अनशन इसके बावजूद यदि उजार् प्रबन्धन समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक निणर्य नहीं लेती है तो संगठन पूवर् से तय आन्दोलन का कायर्क्र्रम दिनांक 24.09.2021 से अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन पर जानें को विवश होगी। मीडिया प्रभारी इं0 सुरेश सिंह नें प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये कहा कि ध्याानाकषर्ण/विरोध प्रदशर्न में प्रचार सचिव इं0 मनोज पाल, इं0 मनोज दूबे, इं0 आर एन दीक्षित, इं0 गिरजेश सिंह, इं0 संजय प्रकाश श्रीवास्तव, इं0 अमित कुमार, इं0 कुलदीप भारती, इं0 मोती लाल यादव इं0 के के सिंह, इं0 अभय कुमार, अनिल मौयार्, इं0 अनिल कुमार सिंह, इं0 संजय विन्द, इं0 भरत सिंह मौयार्, मिथुन कुमार, मनोज यादव, इं0 परमानन्द यादव, इं0 नन्द कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal