दुद्धी- सोनभद्र(समर जायसवाल)- कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मल्देवा निवासी एक युवक की मुम्बई ठाणे के समीप शुक्रवार की दोपहर 3 बजे मानखुर्द रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। युवक किसी ठेकेदार के साथ सप्लाई पर मुम्बई काम करने गया था, मृतक 48 वर्षीय उमेश सिंह पुत्र स्वर्गीय विजय सिंह घर का अकेला कमाऊ पुत्र था,उसके मौत की खबर परिजनों को लगते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक की माँ सुशीला देवी ने ठाणे के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर अपने पुत्र के शव को अपने रिश्तेदार मिथलेश पुत्र उदय सिंह को सौंप दिए जाने की गुहार लगाई है जिससे वह अपने पुत्र का क्रिया कर्म कर सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal